आधुनिक नागार्जुन फाउंडेशन : नाम से ही स्पष्ट होता है की रसाचार्य नागार्जुन की औषधी निर्माण विचारधारा को आधुनिक परिवेश में कैसे ढालेंगे. आयुर्वेद सिर्फ स्वास्थ की रक्षा करने वाला शास्त्र नही अपितु व्याधीयोंकी परिणामकारक चिकित्सा करने वाला शास्त्र है। हर्बल मेडिसिन के द्वारा पथभटकाकर रसप्रधान रसौषधी और भस्म विज्ञान का भय दिखाकर उसके प्रति स्नातको में और वैद्यगणो में उदासीनता भरी गई। यह किसकी साजीश है वो ही जाने हमें तो पेशेंट सुधारणा और रोजमर्रा की होनेवाली व्याधीयों मे भी रसौषधी उपयुक्त है यह बताना है।(The preparation concepts of Nagarjuna/Rasaushadhi in Rasashastra) अति अनुभवी क्लिनीशीयनो द्वारा अनुभव शेअर करके साहस बढाया जायेगा। विषौषधी एवं पारदनिर्मित दवाईया बनानेका प्रशिक्षण देंगे।